गिरिडीहः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन ने जिला मुख्यालय से दूर सुदरवर्ती गांव में लगे शिविर में मौजूद लाभुकों से संवाद किया. टू वे कम्युनिकेशन के माध्यम से हुए इस संवाद के दौरान सीधे लाभुकों से जुड़े और उनसे योजना के संदर्भ में जानकारी ली.
सबसे पहले मुख्यमंत्री का संवाद सदर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित फूलची पंचायत के लोगों से हुआ. यहां मौजूद एसएचजी की दीदी ने सीएम को बताया कि किस तरह शिविर में आने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है. इस दौरान हजारीबाद के पेंशनधारी मुरली राणा भी संवाद में जुड़े. उन्होंने बताया कि इस बार पहली दफा उन्हें पेंशन का लाभ मिला है. यह भी बताया कि जरूरतमंदों को अब लाभ मिल रहा है. यहां के बाद सीएम ने बेंगाबाद प्रखंड के फिटकोरिया में लगे शिविर में मौजूद लोगों से संवाद किया. इस दौरान मुखिया तरन्नुम प्रवीण ने बताया कि इस पंचायत के लोगों को सावित्रीबाई फुले योजना, सर्वजन पेंशन, पशु धन योजना का लाभ मिल रहा हैं. यहां पर स्कूल की बच्ची भी संवाद से जुड़ी.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सावित्रीबाई फुले योजना शुरू हुई, इससे बच्चियों पढ़ रही हैं. बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है. शुरुआत में एक परिवार की दो बच्चियों को इसका लाभ मिलता था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. अब एक परिवार की जितनी भी बेटियां रहेगी सभी को इसका लाभ मिलेगा. अगर एक परिवार में चार बच्चियों हैं तो चारों बच्चियों को योजना का लाभ मिलेगा. इससे पहले मंच से मुख्यमंत्री ने गुरु जी क्रेडिट कार्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. बताया कि बच्चों की पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी.