गिरिडीह: खतियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम गिरिडीह में है. यह कार्यक्रम बुधवार को है, लेकिन सीएम मंगलवार की शाम को ही गिरिडीह जिला पहुंच गए. उनके साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी हैं. गिरिडीह और कोडरमा बॉर्डर के नीमाडीह में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार व गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक निजामुद्दीन, पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा ने सीएम का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:ढिबरा चुनने वालों के लिए हेमंत सरकार बनाएगी कानून, कहा- ना पुलिस पकड़ेगी, ना ही प्रशासन करेगा तंग
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राजधनवार प्रखंड के डोरंडा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम खोरी महुआ चौक व जमुआ चौक पहुंचे. यहां लोगों ने सीएम का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को जोहार कहा और बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया. जमुआ से निकलकर सीएम गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तेलोडीह पहुंचे. यहां पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया.
जिलाध्यक्ष को अधिकारियों ने रोका, हुआ हंगामा:रात में मुख्यमंत्री परिसदन भवन में विश्राम कर रहे हैं. ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त है. इसी व्यवस्था की जानकारी लेने जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता पहुंचे, लेकिन इन्हें रोक दिया गया. इस बात को लेकर हंगामा हो गया. यहां पर अन्य लोगों को भी रोका गया.
सीएम का बुधवार का कार्यक्रम:बुधवार को मुख्यमंत्री मातृ-शिशु इकाई चैताडीह व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) का निरीक्षण करेंगे. यहां के बाद नगर भवन का समीक्षात्मक बैठक करेंगे. अंत में झंडा मैदान गिरिडीह में कार्यक्रम आयोजित होगा. मंगलवार को सीएम कोडरमा दौरे पर रहे, जहां खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण का आगाज हुआ. वहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम का काफिला सीधे गिरिडीह के लिए निकल पड़ा था.