गिरिडीह:जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रविवार को सीएम रघुवर दास जमुआ पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और विरोधियों पर जमकर हमला बोला.
सीएम ने सीधे तौर पर कहा कि जेएमएम ने झारखंड को बेचने का काम किया है, साथ ही हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि साल के 364 दिन गुरुजी को हेमंत पिंजरे में बंद रखते हैं और जब चुनाव नजदीक आता है तो उन्हें बाहर उड़ा देते हैं.