गिरिडीहःजिले के पचंबा में जमीन के पुराने विवाद को लेकर पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू किया.
क्या कहना है दोनों पक्षों का
गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया बल प्रयोग - clash between two groups
11:38 January 24
जमीन विवाद में मारपीट
गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके में जमीन के विवाद को लेकर पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. पथराव और मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस मामले में कुछ लोगों को थाने लाया गया है. इस मामले में एक पक्ष का कहना है कि यह जमीन उनकी है और पिछले 6-7 दशक से इस जमीन पर वह काबिज हैं. उनका व्यवसाय भी इसी जमीन पर चलता रहा है. आरोप है कि इस बीच दूसरे पक्ष से चंदन गुप्ता कई लोगों को लेकर आ गए और जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे. प्रमोद ने कहा कि आरोपी ने उनकी जमीन का फर्जी कागजात बनवा लिया है.
ये भी पढ़ें-रांची के तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक, गजराज ने ली युवक की जान
वहीं दूसरे पक्ष का कहना है यह जमीन उसने एग्रीमेंट पर ली है और अंचलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही वे जमीन पर काम करने गए थे, लेकिन पहले पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.