गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मंडरडीह के पलोखरी में संचालित पत्थर खदान में होने वाली हैवी ब्लास्टिंग से आस-पास के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. ब्लास्टिंग के कारण जन जीवन को खतरा बना हुआ है, जिससे भयभीत ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देकर सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में खदान संचालक सुनील कुमार अग्रवाल के विरुद्ध मनमानी ढंग से खदान का संचालन करने और विस्फोट करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों के अनुसार खदान संचालक द्वारा नियमों को ताक पर रख कर अपनी मर्जी के अनुसार खदान में ब्लास्टिंग कराया जाता है. ब्लास्टिंग के कारण आस-पास के कई घरों में दरार भी आ चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार दिन में ब्लास्टिंग के कारण पत्थर के बड़े बड़े टुकड़े नजदीक के घरों तक पहुंच जाते हैं, जिससे जान माल को खतरा बना रहता है.
खदान संचालक पर धमकी देने का आरोप
ग्रामीणों ने खदान संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब भी इस मामले की शिकायत उनसे की जाती है, उल्टा ग्रामीणों को ही डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है. खदान संचालक द्वारा ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी जाती है.