गिरिडीह: झारखंड में कोरोना का प्रकोप खौफ लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें एक मरीज गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड का रहने वाला है. मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलते ही गिरिडीह प्रशासन सतर्क है और मरीज के गांव को सील कर दिया गया है. झारखंड में शनिवार को मिले कोरोना पोजिटिव मरीजों में से एक मरीज गिरिडीह का है.
मरीज गिरिडीह के धनवार प्रखंड के बोदगो पंचायत के जहनाडीह का निवासी है. बताया जाता है कि उक्त मरीज लगभग 12 दिन पूर्व ही जहनाडीह आया था. तबीयत खराब रहने के कारण वह कोडरमा में मरकच्चो स्थित स्वास्थ्य केंद्र गया था. यहां से उसे कोडरमा के सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जहां पर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. शनिवार को उक्त मरीज के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर खोरी महुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, धनवार सीओ-बीडीओ, थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और गांव को सील करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गयी.
यह भी पढ़ेंःरांची: हिंदपीढ़ी में प्रशासन की सख्ती जारी, बेवजह निकलने वाले 100 के खिलाफ केस दर्ज
वहीं गांव को सेनेटाइज्ड किया गया है. गांव से किसी के बाहर जाने या किसी के इस गांव में आने की इजाजत नहीं है. वहीं युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ-साथ वह किस किस के सम्पर्क में आया था इसकी भी जानकारी ली गयी है. उसके घर के सदस्यों के संदर्भ में भी जानकारी इकट्ठा की गई है.