गिरिडीह: शहर के किरण पब्लिक स्कूल में बच्चों की तरफ से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी सोच को सबके सामने रखा. बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से स्मार्ट सिटी, ऊर्जा का संरक्षण, प्रदूषण से कैसे बचना है जैसे विषय पर प्रदर्शनी लगाई.
गिरिडीह: बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी, उनके प्रयास को अतिथियों ने सराहा - विधायक ने किया उद्घाटन
गिरिडीह में स्कूली बच्चों की तरफ से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से स्मार्ट सिटी, ऊर्जा का संरक्षण, प्रदूषण से कैसे बचना है जैसे विषय पर प्रदर्शनी लगाई.
प्रदर्शनी देखते विधायक
विधायक ने बढ़ाया हौसला
इस कार्यक्रम का उदघाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. जबकि मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, कर्मचारी नेता अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक ने बच्चों को शाबासी दी. उन्होंने कहा कि भविष्य के प्रति बच्चों की सोच काफी कुछ सिखाती है. इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी बच्चों के हौसला बढ़ाया.