गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा पंचायत अंतर्गत दामा गांव में सोमवार को 12 साल का एक बच्चा तालाब में डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे मुश्किल से बचाया. इसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले गए. यहां उसकी हालत नाजुक है.
गिरिडीह: तालाब में डूब रहे बच्चे को बचाया, हालत गंभीर
गिरिडीह में 12 साल का बच्चा नहाने के दौरान तालाब में डूबने लगा. काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गिरिडीह: नहाने के दौरान तालाब में डूबा बच्चा, हालत गंभीर
इसे भी पढ़ें-रांचीः बाल सुधार गृह में नशे की सप्लाई में दुकानदार पर केस, दिलचस्प था तरीका
बताते चलें कि बच्चा नहाने के लिए तालाब गया हुआ था. नहाने के दौरान वो अचानक तालाब की गहराई में चला गया और डूबने लगा. स्थानीय लोगों का ध्यान उधर गया तो लोग उसे बचाने तालाब में कूदे. काफी मशक्कत के बाद बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.फिलहाल उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.