गिरिडीहः कुछ लोगों की करतूत के कारण साइबर अपराध के लिए बदनाम हो रहे गिरिडीह के तार चाइल्ड पोर्नग्राफी से (child pornography) जुड़ गए हैं. गिरिडीह के एक युवक का नाम इस तरह के मामले में सामने आया है. इसे लेकर गिरिडीह के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को रांची पहुंची गिरिडीह पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरिडीह पुलिस आरोपी को लेकर गिरिडीह लौट आई है.
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन के बाद चली गयी 12 लोगों की आंखों की रोशनी! परिजनों का अस्पताल में हंगामा
गिरिडीह का युवक चला रहा था व्हाट्सएप ग्रुप
बताया जाता है कि गिरिडीह का युवक एक व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा है, जिसमें केरल, झारखंड के साथ कई राज्यों के बच्चों का पोर्न वीडियो भरा था. इस ग्रुप का एडमिन गिरिडीह के देवरी का एक व्यक्ति था, जबकि इस ग्रुप के सदस्य अलग-अलग राज्यों के थे. इस ग्रुप की भनक सबसे पहले केरल पुलिस को लगी. केरल पुलिस की छानबीन में यह साफ हुआ कि गिरिडीह के देवरी का एक युवक इस ग्रुप का एडमिन है. युवक उन दिनों केरल में ही रह रहा था. जब केरल पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक भाग निकला. ऐसे में केरल के साइबर एडीजी ने झारखंड के साइबर एडीजी से सम्पर्क किया. जांच हुई और गिरिडीह साइबर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई.
केरल पुलिस की सक्रियता के बाद फरार हुआ युवक
बताया जाता है कि केरल पुलिस को इस ग्रुप के संदर्भ में अहम जानकारी मिली थी. गिरिडीह के देवरी क्षेत्र के एक गांव का रहनेवाला आरोपी एडमिन केरल में ही रहता था, ऐसे में केरल पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन वह केरल से भाग निकला. इसके बाद केरल के साइबर एडीजी ने झारखंड के साइबर एडीजी से संपर्क किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के साइबर थाने में कांड अंकित कर लिया गया है.