झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्चा घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम - डुमरी थाना क्षेत्र

डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यहीं के सीताराम महतो का 8 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल प्रिंस को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया.

Child injured after being hit by unknown vehicle in Giridih
गिरिडीह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्चा घायल

By

Published : Mar 16, 2021, 3:56 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:06 AM IST

गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यहीं के सीताराम महतो का 8 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल प्रिंस को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बच्चे को धनबाद रेफर कर दिया गया. इधर हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर डुमरी-गिरिडीह पथ जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

इधर सड़क जाम होने की खबर पर बीडीओ सोमनाथ बंकिरा और थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर की मांग को लेकर डटे रहे. बाद में बीडीओ ने फोन पर ग्रामीणों की ओर से की जा रही मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद दो दिनों के अंदर इस स्थान पर सड़क पर ब्रेकर बनवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. इसके बाद यातायात सुचारू हुआ.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details