झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में कोयला के अवैध खदान में गिरा बालक, रेस्क्यू के लिए पहुंची पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

Child falls into illegal coal mine in Giridih. गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में हादसा हुआ है. यहां कोयला के अवैध खदान में एक बालक गिर गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई है. ये घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है.

Child falls into illegal coal mine in Giridih
गिरिडीह में अवैध कोयला खदान में बच्चा गिरा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 2:14 PM IST

गिरिडीह में कोयला के अवैध खदान में गिरा बालक, रेस्क्यू के लिए पहुंची पुलिस

गिरिडीहः जिला के कोयलांचल इलाके में हादसा हो गया है. शुक्रवार को यहां कोयला के अवैध खदान में एक बालक गिर गया. खदान की गहराई एक सौ फीट से अधिक बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है.

बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन का काम वर्षों से चल रहा है. 7 नंबर के इलाके में भी कोयला का अवैध खदान संचालित हो चुका है. इस इलाके में इस तरह के खदान अभी भी हैं, जिसका मुहाना खुला हुआ है. इस हादसे को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बैर तोड़ने चार बालक आए थे. बैर की खोज में ये चारों इसी रास्ते से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक बालक यहां एक अवैध खदान में गिर गया.

बालक के खदान में गिरने के बाद उसके साथ आए दोस्त गांव पहुंचे और इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना पर ग्रामीणों का जुटाव हुआ और पूरे मामले से मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गयी. इस मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंद पड़े अवैध कोयला खदान में बालक गिरने की सूचना है. मामले की पड़ताल की जा रही है. खदान के अंदर बचाव अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि सीसीएल के बंद पड़े माइंस व आसपास के इलाके में कोयला का अवैध खनन होता रहा है. खनन माफिया यहां से कोयला निकालते हैं और फिर खदान का मुंह खुला छोड़ देते हैं.

Last Updated : Dec 8, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details