झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Food Poisoning in Giridih: मछली भात खाने से दादा-पोते की मौत, घर के छह सदस्यों की स्थिति गंभीर - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी

गिरिडीह में फूड प्वॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले गिरिडीह के पर्वतुडीह गांव में मछली भात खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. सोने गए घरवाले शुक्रवार सुबह नहीं उठे तो आसपास के लोगों ने जानकारी ली. यहां सब अचेत पड़े थे, जब तक उन्हें सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया, तब तक दादा-पोते की मौत हो गई.

Child and Grandfather death in giridih
गिरिडीह में फूड प्वॉइजनिंग

By

Published : Jan 7, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:11 PM IST

जमुआ (गिरीडीह): जिले के पर्वतुडीह गांव के टकाबाद टोला में एक परिवार पर 'वज्रपात' हो गया. मछली भात खाने के बाद दादा-पोते ऐसी नींद में सोए कि उठ ही नहीं सके. इस परिवार के छह अन्य सदस्यों की भी हालत गंभीर है. अनुमान लगाया जा रहा है कि विषाक्त भोजन की वजह से तबीयत बिगड़ी होगी.वहीं एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव का महौल गमगीन हो गया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की दी सलाह

गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि 60 वर्षीय कुल्लू राणा के परिवार के सदस्य शुक्रवार सुबह देर तक नहीं जगे तो पास के दूसरे घर के सदस्यों ने कुल्लू के घर में आवाज लगाई. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उन लोगों ने गांव के और लोगों को वहां बुलाया. इसके बाद ग्रामीण किसी तरह घर के भीतर दाखिल हुए.

देखें पूरी खबर

यहां उन्होंने देखा कि घर के सभी सदस्य अचेत पड़े हैं. किसी तरह सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया. यहां पर 60 वर्षीय कुल्लू राणा और 14 वर्षीय विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं बेहोशी हालत में अन्य सदस्यों का उपचार सीएचसी में किया जा रहा है.

डॉ देवव्रत कुमार

मछली भात खाने से बिगड़ी तबीयत

स्थानीय लोगों का कहना है कुल्लू राणा के परिवार ने बृहस्पतिवार रात मछली भात खाया था. देर रात से ही सभी की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी. लेकिन इतना बड़ा हादसा हो जाएगा पता नहीं था. इधर एक परिवार के दो लोगों की मौत और छह की स्थिति गंभीर होने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ लग गई. सीएचसी में अफरातफरी मच गई. पूरे गांव का माहौल गमगीन है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details