झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैरमजरूआ खास जमीन के मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक: रघुवर दास - रघुवर दास का गिरिडीह में चुनावी सभा

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को गिरिडीह में चुनावी प्रचार प्रसार किया. रघुवर ने पहले हरलाडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, उसके बाद डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए रोड शो कर जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.

गैरमजरूआ खास जमीन के मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक: रघुवर दास
रोड शो करते सीएम

By

Published : Dec 12, 2019, 3:17 AM IST

गिरिडीहः राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास गिरिडीह विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी और डुमरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू के पक्ष में वोट मांगने गिरिडीह पहुंचे. उन्होंने पहले उग्रवाद प्रभावित हरलाडीह में जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद डुमरी में प्रत्याशी प्रदीप साहू के साथ रोड शो किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- सुप्रियो भट्टाचार्य ने सीपी सिंह पर लगाए आरोप, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

पांच वर्षों में तीव्र गति से विकास

रघुवर दास ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गैरमजरूआ खास जमीन के मालिकों को अब मालिकाना हक मिलेगा और गैरमजरूआ खास किस्म जमीन का रसीद कटना शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विगत पांच वर्षों में तीव्र गति से विकास हुआ है. सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आयुष्मान योजना, कृषि आशीर्वाद योजना, सौभाग्य योजना, एक रुपये में महिलाओं के नाम से जमीन की रजिस्ट्री आदि कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद से पिछले 14 वर्षों तक शासन करने वाले दलों ने झारखंड को दलदल में ढकेला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोरेन कंपनी ने झारखंड को खोखला करने का काम किया है. राज्य के कई जिलों में हेमंत सोरेन ने औने-पौने दाम में जमीन खरीदी है. सबसे ज्यादा सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन सोरेन परिवार ने किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पारसनाथ से गिरिडीह रेल लाइन की स्वीकृति मिल गई है. जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र मधुबन को भी विश्व स्तर का पर्यटन स्थल बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीरटांड़ में पहले जो माहौल था और अभी जो माहौल है, उसमें काफी अंतर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details