झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में जीजा हुआ ठगी का शिकार, साले के खिलाफ एफआईआर दर्ज - एफआईआर दर्ज

गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही जीजा को 38.5 लाख का चूना लगा दिया. जीजा ने साला के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में रामदेव सिंह ने बताया है कि उसका अपना ममेरा साला अनूप के साथ व्यवसायिक लेनदेन रहा है. इसी के तहत अनूप को पैसा दिया गया था, जो अब वापस मांगे जाने पर रामदेव सिंह को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Cheating of 38 lakhs from a person in Giridih
जीजा हुआ ठगी का शिकार

By

Published : Mar 23, 2021, 11:00 PM IST

गिरिडीह: जिले में एक साला ने अपने ही जीजा को 38 लाख का चूना लगा दिया. जीजा ने इसे लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में रामदेव ने अपने ममेरे साला जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अनूप कुमार राय को नामजद बनाया है.

इसे भी पढ़ें:गिरिडीह में ये गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, पांच दिवसीय श्रम दान शिविर का आयोजन



38.5 लाख की ठगी
एफआईआर में रामदेव सिंह ने बताया है कि उसका अपना ममेरा साला अनूप के साथ व्यवसायिक लेनदेन रहा है. इसी व्यपारिक लेनदेन के तहत 28 दिसम्बर 2017 को उसने अपने विजया बैंक के खाता से अनूप के बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खाते में 25 लाख रुपया ट्रांसफर किया. इसके बाद 20 फरवरी 2018 को फिर से अनूप के खाते में 13 लाख 50 हजार रुपया ट्रांसफर किया, जो वापस नहीं किया गया.

जान मारने की दी धमकी
एफआईआर में रामदेव ने कहा है कि उसके ममेरे साला ने एक साल में रकम को वापस करने की बात कही थी, जब उससे पैसा मांगा गया तो उसने फरवरी 2020 में राशि वापस करने की बात कही. अप्रैल 2020 में भी उसने पैसा वापस नहीं किया. लॉकडाउन का बहाना बनाकर अनूप ने रकम वापसी की बात को टाल दिया. अब जब लॉकडाउन खत्म हो गया और पैसे की मांग की गई तो अनूप ने रामदेव सिंह को जान से मारने की धमकी देने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details