गिरिडीह:जिले के बगोदर स्थित सीएचसी को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है. बगोदर आइसोलेशन वार्ड में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड रहेगा, जिसमें फिलहाल 26 बेड की व्यवस्था कर दी गई है.
50 बेड का बनाया गया है आईसोलेशन वार्ड
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. फिलहाल 26 बेड की व्यवस्था की गई है. शेष बेड भी बहुत जल्द व्यवस्थित कर दिए जाएंगे. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. बगोदर सीएससी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमित रोगों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.