झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः गेहमा को हराकर चतरो छात्रावास ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट, इनामुल बने मैन ऑफ द मैच - गेहमा को हराकर चतरो छात्रावास ने फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

जमुआ में स्थानीय स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया. सूअरमारा के फुटबॉल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में चतरो छात्रावास की टीम ने गेहमा की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

Chataro Hostel wins football tournament after defeating Gehama
गेहमा को हराकर चतरो छात्रावास ने फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

By

Published : Aug 27, 2020, 9:46 PM IST

जमुआ, गिरिडीह:बिरसा स्पोर्टिंग क्लब सूअरमारा (हरियाडीह) की ओर से देवरी के सूअरमारा स्थित फुटबॉल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसका फाइनल मुकाबला गेहमा और चतरो छात्रावास के बीच खेला गया. इसमें चतरो छात्रावास की टीम ने गेहमा की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.

फाइनल मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. निर्धारित समय तक खेल में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं किया जा सका. इसके बाद दोनों टीम के बीच टाइब्रेकर में मुकाबला खेला गया. इसमें चतरो छात्रावास की टीम भारी पड़ी. छात्रावास की टीम ने तीन गोल किए जबकि गेहमा की टीम को कोई भी गोल नहीं करने दिया. इस तरह चतरो छात्रावास की टीम ने तीन शून्य से गेहमा की टीम को पराजित कर दिया.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 14 टीमों ने लिया हिस्सा

पोझा की टीम तीसरे स्थान पर रही

प्रतियोगिता में पोझा की टीम तीसरे और नारायणपुर की टीम चौथे स्थान पर रही. मैच में निर्णायक पीटर मुर्मू और पौलुश थे. राजद नेता जाकिर अंसारी ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. चतरो छात्रावास की टीम के इनामुल को मैन ऑफ द मैच व राहुल चौधरी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details