गिरिडीह: गिरिडीह लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी इलाके में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनका कहना है कि पूरे क्षेत्र का समुचित विकास करना ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है.
झारखंड आंदोलन में आजसू की रही है सक्रिय भूमिका, गिरिडीह का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य- चंद्र प्रकाश चौधरी - ईटीवी भारत
झारखंड आंदोलन में आजसू की रही है सक्रिय भूमिका, गिरिडीह का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य- चंद्र प्रकाश चौधरी
![झारखंड आंदोलन में आजसू की रही है सक्रिय भूमिका, गिरिडीह का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य- चंद्र प्रकाश चौधरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3001379-thumbnail-3x2-ajsu.jpg)
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में कई समस्या है. पेयजल के अलावा उच्च शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा यहां के लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. वहीं, रोजगार की तलाश में लोगों का पलायन हो रहा है, प्रवास के क्रम में कई भारतीयों की मौत दूसरे प्रदेश में हो रही है. इसके अलावा विदेश में कई मजदूर फंस रहे हैं जबकि कई की जान चली गयी है.
आजसू नेता ने कहा कि कई मजदूरों को उनकी सरकार ने वतन वापस लाया है. ऐसे में वे ऐसी व्यवस्था कायम करना चाहते हैं जिससे लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ और स्वच्छ पानी के साथ-साथ रोजगार भी मिले. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड अलग राज्य का आंदोलन कर चुकी है और यहां के लोगों का दर्द भी समझती है. इसलिए इस लोकसभा क्षेत्र के विकास की प्लानिंग यहां के लोगों के साथ मिलकर बनाएंगे.