गिरिडीहःचैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को उत्सव उपवन भवन में किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ फेडरेशन चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बिजली की समस्या, लघु खनिज नियमावली, प्रतिबंधित भूमि, फैक्ट्री लाइसेंस, गिरिडीह में प्रशिक्षित ट्रैफिक बल की व्यवस्था, बाइपास रोड का निर्माण समेत कई मांगों पर चर्चा की गई.
गिरिडीहः चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक मिलन कार्यक्रम, समस्याओं पर की गई चर्चा
गिरिडीह में चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सदर विधायक के समक्ष कई समस्याओं पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें-मेडिकल छात्रों के पक्ष में रघुवर दास, नामांकन में छूट देने का किया आग्रह
समस्याओं से संबंधित मंत्रियों और मुख्यमंत्री को कराया अवगत
निर्मल ने कहा कि झारखंड में अभी तक लघु खनिज नियमावली भी नहीं बन पाई है. फैक्ट्री लाइसेंस नवीकरण के लिए एकमुश्त दस साल की फीस जमा कराने का अव्यवहारिक नियम लागू किया गया है. बैठक में विशिष्ट अतिथि विधायक सुदिव्य ने सभी समस्याओं से संबंधित मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अति शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया. मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबड़ा ने फेडरेशन के स्तर पर उप समितियां बनाकर विशेषज्ञ लोगों को व्यवसायियों और आमजनों की समस्याओं की समाधान की बात कही.