रिश्वतखोरी के खिलाफ CCL ने चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान, गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. 30 अक्टूबर से 5 सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक बासब चौधरी के नेतृत्व में इस विशेष अभियान का संचालन हो रहा है. जिसमें लोगों को रिश्वत लेने देने से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है. इस अभियान में सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ कई पदाधिकारी और कोयलांचल क्षेत्र के स्कूली बच्चे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें:संथाल परगना में एसीबी की कार्रवाई, जामा थाना के एएसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अधिकारियों के साथ बच्चे पैदल मार्च कर रहे हैं. वहीं बच्चों के द्वारा ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. बच्चे इन नाटक की आकर्षक प्रस्तुति कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किस तरह से भ्रष्ट व्यवस्था हमें और आपको बर्बाद कर रही है. इसे लेकर बच्चे लोगों को शपथ भी दिला रहे हैं.
"व्यवस्था में बदलाव के लिए होना होगा जागरूक":इस संदर्भ में सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि 16 अगस्त से 15 नवंबर तक पूरे देश में सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत गिरिडीह कोलियरी द्वारा 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और रिश्वत के खिलाफ मुखर होना होगा, तभी व्यवस्था में बदलाव हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में ग्राम सभा का आयोजन हो रहा है. महेशलुंडी पंचायत में मुखिया शिवनाथ साव और अगदोनी में मुखिया मनोज के नेतृत्व में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. वहीं मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है.