झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह CCL के कर्मियों ने की 20 लाख की मदद, पीएम रिलीफ फंड में भेजी गई राशि - COvid 19

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कर्मियों और अधिकारियों ने कोरोना के खिलाफ जंगल के लिए एक दिन का वेतन दान कर दिया है.

CCL Giridih Colliery assisted 20 lakh
सीसीएल कोलियरी कर्मियों ने की 20 लाख की मदद,

By

Published : Apr 17, 2020, 10:01 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:39 PM IST

गिरिडीह: जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कर्मी आगे आये हैं. इस कड़ी में कर्मियों और अधिकारियों ने एक दिन का वेतन दान दिया है. सीसीएल हेडक्वार्टर व जीएम प्रशांत वाजपेयी के निर्देश पर वेतन मद में कटौती करते हुवे 20 लाख 66 हजार 616 रुपया प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में भेजा गया है. जिसकी जानकारी वरीय प्रबंधक कार्मिक राजीव कुमार ने दी.

यह जानकारी वरीय प्रबंधक कार्मिक राजीव कुमार ने दी. बताया गया की कोरोना की जंग हरेक कोलकर्मी पूरा योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में कोलकर्मियों ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 29 पहुंची, 2 की मौत, देश में मृतकों की संख्या 420

भवनों को किया गया सेनेटाइज
इस कड़ी में जीएम के निर्देश पर सीसीएल गिरिडीह के अंतर्गत आनेवाले भवनों का सेनिटाइज भी किया गया. वरीय प्रबंधक राजीव ने कहा कि सेनेटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा है. जिससे की गंदगी को फैलने से रोका जा सके.

कर्मियों को किया गया जागरूक
सीसीएल के चिकित्सक परिमल सिन्हा के नेतृत्व में ओपनकास्ट और कबरीबाद में जागरूकता अभियान चलाया गया. डॉ सिन्हा ने कर्मियों को बताया कि किस तरह हाथों को सेनेटाइज करना है, ड्यूटी से घर वापस जाने के बाद स्नान करना है, कपड़ा को बाहर में ही खोलते हुए धोना है. जितना भी हो सके सफाई पर ध्यान देना होगा.

Last Updated : May 23, 2020, 3:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details