झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में कैशियर और मैनेजर आपस में भिड़े, बैंक में ही की हाथापाई - Cashier and manager fight at Jharkhand Rajya Gramin Bank in Giridih

गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के गादी श्रीरामपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में ग्राहक को पेमेंट देने की बात पर बैंक मैनेजर और कैशियर के बीच विवाद का मामला सामने आया है. दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जिससे मामला पेचिदा हो गया है.

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक

By

Published : Sep 25, 2019, 10:29 PM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के गादी श्रीरामपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में ग्राहक को पेमेंट देने के विवाद में बैंक मैनेजर और कैशियर आपस में भिड़ गए. मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. बैंक के वरीय पदाधिकारियों के आने के बाद मामला शांत हुआ.

देखें पूरी खबर


क्या है मामला
चुंगलो गांव के रहने वाले बासुदेव तुरी ने डीसी को आवेदन देकर शिकायत की थी उसके भाई दिलीप तुरी के नाम से उस बैंक में बचत खाता है. इस खाते में 13 अगस्त को पीएम आवास निर्माण के लिये 40 हजार रुपये आए थे. 22 अगस्त को पता चला कि उसके भाई के खाते से 5 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी है. इस शिकायत के बाद से ही बैंक का माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसे लेकर मैनेजर नवीन कुमार और कैशियर मोनिका कुमारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मैनेजर का कहना था कि कैशियर लगातार गलत पेमेंट कर रही है. वहीं, कैशियर इस बात से इंकार करती रही. इसी विवाद के बीच बुधवार को बैंक खुलते ही कैशियर अपने पति के साथ बैंक पहुंची और जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-अख्तर हवारी ने की परिवार संग डीसी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, विधायक पर वेतन रोकने का आरोप


जांच के बाद दोषियों को दी जाएगी सजा
इस मामले पर शाखा प्रबंधक नवीन कुमार का कहना है कि कैशियर मोनिका कुमारी ने हंगामे के दौरान उनके साथ मारपीट भी की जबकि कैशियर का कहना है कि मैनेजर उसके साथ दुर्व्यवहार करता रहता है. इसके विरोध में उसने आवाज उठाई थी, जिसके बाद से वह उसे फंसाने के लिए गलत आरोप लगा रहा है. वहीं, पूरे मामले पर क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार का कहना है कि कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details