गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के गादी श्रीरामपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में ग्राहक को पेमेंट देने के विवाद में बैंक मैनेजर और कैशियर आपस में भिड़ गए. मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. बैंक के वरीय पदाधिकारियों के आने के बाद मामला शांत हुआ.
क्या है मामला
चुंगलो गांव के रहने वाले बासुदेव तुरी ने डीसी को आवेदन देकर शिकायत की थी उसके भाई दिलीप तुरी के नाम से उस बैंक में बचत खाता है. इस खाते में 13 अगस्त को पीएम आवास निर्माण के लिये 40 हजार रुपये आए थे. 22 अगस्त को पता चला कि उसके भाई के खाते से 5 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी है. इस शिकायत के बाद से ही बैंक का माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसे लेकर मैनेजर नवीन कुमार और कैशियर मोनिका कुमारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मैनेजर का कहना था कि कैशियर लगातार गलत पेमेंट कर रही है. वहीं, कैशियर इस बात से इंकार करती रही. इसी विवाद के बीच बुधवार को बैंक खुलते ही कैशियर अपने पति के साथ बैंक पहुंची और जमकर हंगामा किया.