झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में नवविवाहिता की मौत के मामले में ससुराल वालों पर केस, पति गिरफ्तार - गिरिडीह में दहेज हत्या

गिरिडीह में नवविवाहिता की मौत के मामले में थाने में मामला दर्ज हो गया है. मामला बेंगाबाद थाना अंतर्गत बंदियाबाद के टोला का है. इस मामले में मृतका के पति समेत सास ससुर और अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Case on in laws regarding death of woman
गिरिडीह में नवविवाहिता की मौत के मामले में ससुराल वालों पर केस

By

Published : Aug 16, 2020, 5:17 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बंदियाबाद के टोला चरका पत्थर में आग से जलकर नवविवाहिता की मौत के मामले में थाने में मामला दर्ज हो गया है. मृतका 19 वर्षीय नीलम देवी के पिता रामेश्वर रविदास के आवेदन के आधार पर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बेंगाबाद थाना में मृतका के पति समेत सास ससुर और अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मृतका के पति संजय दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में दिए गए आवेदन में मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: RJD सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में सुधार, ब्लड प्रेशर और शुगर हुआ सामान्य

देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी मृतिका के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी नीलम की शादी वर्ष 2019 दिसंबर में बेंगाबाद के बंदियाबाद स्थित टोला चरका पत्थर निवासी संजय दास के साथ हुई थी. शादी के बाद उनके दामाद संजय और उसके परिवार वाले दहेज के दस हजार रुपये की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. घटना के एक दिन पहले 13 अगस्त को भी उनके दामाद ने फोन कर दस हजार रुपये की मांग की थी. मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज की बकाया रकम नहीं दिए जाने के कारण ससुराल वालों ने उनकी बेटी को 14 अगस्त को जलाकर मार डाला. बता दें कि मृतका लीलम देवी का शव उसके ससुराल में एक कमरे से जली हुई अवस्था में बरामद किया गया था. मृतका के पिता ने दामाद संजय दास, ससुर गणपत दास, भैंसुर जीतन दास, सास टहली देवी, बहन डिलिया देवी, बहनोई बिंदु दास एवं जेठानी पर हत्या का आरोप लगाते हर मामला दर्ज कराया है. बेंगाबाद पुलिस द्वारा कांड अंकित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, पति संजय दास को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details