गिरिडीह: जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता कामेश्वर पासवान के खिलाफ डायन-बिसाही कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. कामेश्वर के अलावा उनकी पत्नी निर्जला देवी, भाई मुकेश पासवान के पिता बद्री पासवान और देवंती देवी पर भी यही आरोप लगे हैं. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलीमारन की एक विधवा ने दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-सरायकेला में डायन का आरोप लगा महिला को परिवार सहित गांव छोड़ने का फरमान, थाने में पीड़िता ने की शिकायत
क्या है एफआईआर में
आवेदक का कहना है कि 15 अक्तूबर को वह घर पर थी. इसी दौरान कोलीमारन के कामेश्वर पासवान, मुकेश पासवान, निर्जला देवी, बद्री पासवान और देवंती देवी उसके घर में घुस गये और डायन-बिसाही कहकर गाली-गलौज करने लगे. कामेश्वर, मुकेश और बद्री ने उसके बाल काटने को कहा. वहीं, निर्जला और देवंती ने कैंची से उसका बाल काटने का भी प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर उसके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी और उसे घसीटते हुए काली मंडप ले जाया गया. हालांकि हो-हल्ला सुन स्थानीय लोगों के जुटने और बीच-बचाव के बाद ये लोग वहां से भाग गये.
हो रही है जांच: थाना प्रभारी
इधर, थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने कहा कि आरोप गंभीर है. ऐसे में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बाकी जांच हो रही है. जांच के बाद आगे की कार्यवाई होगी.
बहकावे में किया गया झूठा मुकदमा: कामेश्वर
इधर, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने आरोप को गलत बताया है. इनका कहना है कि वे और उनके परिजन पूजा करने मंदिर गए थे. जहां पर उक्त महिला द्वारा विरोध किया गया. इसी विवाद के बाद महिला किसी के बहकावे में आ गई और झूठा मुकदमा कर दी. उन्होंने यह भी कहा कि महिला उसके गोतिया की ही है. उन्होंने कहा कि मेरी मां पिछले कई दिनों से गंभीर बीमार है और अस्पताल में भर्ती भी. ऐसे में सोचा जा सकता है कि किस तरह का गलत आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है.