झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोंगिया स्टील के मालिक समेत दो पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस - Case filed for cheating on owner of Mongia Steel

गिरिडीह में मोंगिया स्टील कंपनी के मालिक पर फर्जीवाड़ा का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में गुणवंत सिंह सलूजा और उनके भतीजे चरणजीत सिंह पर निजी फायदे के लिए फर्जी शेयर सर्टिफिकेट तैयार करने का भी आरोप लगाया गया है.

Case filed for cheating against owner of Mongia Steel in giridih
मोंगिया स्टील के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Jan 6, 2020, 11:24 PM IST

गिरिडीह: जिले में मोंगिया स्टील लिमिटेड के मालिक गुणवंत सिंह सलूजा और उनके भतीजा चरणजीत सिंह के विरूद्ध धोखाधड़ी और जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई है. प्राथमिकी बाभनटोली निवासी अमित कुमार केजरीवाल की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. इस मामले का अनुसंधान मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर कर रहे हैं.

दर्ज कराए गए प्राथमिकी में अमित ने कहा है कि साल 2005 में उन्होंने अपने भाई सुमित कुमार केजरीवाल से चन्द्रभानु कॉमर्स एंड फाइनेंस प्रा. लि. नामक कंपनी को खरीदा था, जिसका नाम बाद में स्वाति स्पंज एंड आयरण प्रा.लि. रखा. कुछ सालों बाद कंपनी का नाम फिर से बदलकर स्वाति कॉनकास्ट एंड पावर प्रा. लि. रखा गया. 28 फरवरी 2011 को उसकी कंपनी और मोंगिया स्टील लि के बीच एक एकरारनामा बना, जिसके अनुसार मोंगिया स्टील ने उनकी कंपनी को चालीस करोड़ में खरीदने की बात की थी. एकरारनामा तैयार होने के बाद मोंगिया स्टील ने दो साल तक प्लांट को चलाया, लेकिन कंपनी का भुगतान नहीं किया, जिसका विरोध अमित ने किया और रकम मांगी, लेकिन रकम अबतक नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें:-गिरिडीहः खंडोली पिकनिक स्पॉट पर उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, सैलानियों के साथ की मारपीट

प्राथमिकी में कहा गया है कि गुणवंत और बलविंदर ने निजी फायदे के लिए फर्जी शेयर सर्टिफिकेट तैयार किया है. इस फर्जी से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details