झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: वन भूमि में बोरिंग कराते पकड़ा, बोरिंग गाड़ी मालिक के खिलाफ केस - गिरिडीह में बोरिंग गाड़ी जब्त

हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया वन क्षेत्र में वन भूमि में बोरिंग कराने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बोरिंग गाड़ी जब्त की है.हालांकि सूचना पर लुतियानो गांव के निकट वन भूमि के पास पहुंचे अधिकारियों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए. बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

Case filed against the owner of a boring vehicle in Giridih
गिरिडीह में बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jul 23, 2020, 4:06 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया वन क्षेत्र में वन भूमि में बोरिंग कराने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बोरिंग गाड़ी जब्त की है.हालांकि सूचना पर लुतियानो गांव के निकट वन भूमि के पास पहुंचे अधिकारियों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए.मामले में बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोलेबिरा विधायक का विवादित बयान, कहा- प्रवासी मजदूर बाहर से कमाकर पैसे लाएंगे तो बढ़ेगी राज्य की आमदनी

रेंजर अभय कुमार सिन्हा के अनुसार वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से बोरिंग कराई जा रही थी. उन्होंने कहा कि वन विभाग वन क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कब्जा नहीं होने देगा . उन्होंने बताया कि बोरिंग गाड़ी को जब्त कर सरिया वन विभाग के कार्यालय लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details