झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थाना के पास खड़ी मालवाहक गाड़ी में लगी आग, कचरे से आग लगने की आशंका - गिरिडीह दमकल विभाग

गिरिडीह नगर थाना के समीप खड़ी मालवाहक गाड़ी में आग लग गई. इस आग से वाहन का अधिकांश हिस्सा जल गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

cargo-van-caught-fire-in-giridih
आग

By

Published : Feb 9, 2021, 1:33 PM IST

गिरिडीहः नगर थाना के समीप खड़ी एक मालवाहक गाड़ी में आग लग गई. वाहन में आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में मालवाहक का अधिकांश हिस्सा जल गया.

देखें पूरा वीडियो
गाड़ी में लदा था स्क्रैपनगर थाना पुलिस ने बताया कि वाहन पर स्क्रैप लदा था और इसे काफी पहले जब्त किया गया था. महीनों से वाहन नगर थाना के समीप ही खड़ी थी.

इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में घायल दंपती की मौत, पोते की हालत गंभीर


कूड़े से आग लगने की संभावना
आग को लेकर आशंका जताई जा रही है कि जहां पर मालवाहक खड़ी थी वहां कूड़े का ढेर भी जमा था. ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि कूड़े को जलाने के चक्कर में ही मालवाहक में आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details