गिरिडीह:किसी ने खूब कहा है नेकी के लिए नीयत होना चाहिए और जब नीयत सही हो तो सभी बाधाएं खुद ब खुद दूर हो जाती हैं. ऐसे ही नेक नीयत के साथ लोगों की मदद करने के लिए एक कार मैकेनिक आगे आया है. कार मैकेनिक मो. मिन्हाज अंसारी इन दिनों लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे हैं. वो भी पूरी तरह से निःशुल्क. इस कोरोना काल में मिन्हाज के कामों की प्रशंसा सभी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सेवा का जज्बा है महानः खतरा मोल लेकर कोरोना काल में सर्विस दे रहे स्वास्थ्य-पुलिस कर्मी
मिन्हाज बन रहें जरूरतमंदों के मसीहा
परेशान लोगों की मदद कर रहे मिन्हाज का कहना है कि इस बार कोरोना का प्रकोप काफी भयावह है. लोगों की लगातार मौत हो रही है. मौत के पीछे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी ही कारण बना रही है. लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखा और मदद की शुरुआत की. उन्होनें कहा कि वो इस मदद को बरकरार रखेगें.
मिन्हाज ये भी कहते हैं कि अभी पवित्र रमजान का महीना चल रहा है. इस दौरान इंसान के काम आने से ज्यादा बेहतर क्या हो सकता है. मिन्हाज ने बताया कि हर रोज 10-15 लोगों की मदद कर रहे हैं. मिन्हाज के यहां ऑक्सीजन लेने पहुंचने वाले लोग भी उसे खूब दुआ दे रहे हैं. उनके इस जज्बे को सलाम है. मिन्हाज मावनता की मिसाल पेश कर रहे हैं.