झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सराहनीयः कोरोना काल में मदद को आगे आया कार मैकेनिक, फ्री में दे रहा ऑक्सीजन - कोरोना मरीजों की मदद कर रहा कार मैकेनिक

कोरोना काल में जहां अपने भी संक्रमितों से दूर हो रहे हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो क्षमता से अधिक मदद कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों में मिन्हाज मिस्त्री भी शामिल हैं. वे लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे हैं.

car mechanic helping people in epidemic in giridih
http://10.10.50.75:6060//finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/26-April-2021/11540356_713_11540356_1619415343707.png

By

Published : Apr 26, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 12:11 PM IST

गिरिडीह:किसी ने खूब कहा है नेकी के लिए नीयत होना चाहिए और जब नीयत सही हो तो सभी बाधाएं खुद ब खुद दूर हो जाती हैं. ऐसे ही नेक नीयत के साथ लोगों की मदद करने के लिए एक कार मैकेनिक आगे आया है. कार मैकेनिक मो. मिन्हाज अंसारी इन दिनों लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे हैं. वो भी पूरी तरह से निःशुल्क. इस कोरोना काल में मिन्हाज के कामों की प्रशंसा सभी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सेवा का जज्बा है महानः खतरा मोल लेकर कोरोना काल में सर्विस दे रहे स्वास्थ्य-पुलिस कर्मी

मिन्हाज बन रहें जरूरतमंदों के मसीहा

परेशान लोगों की मदद कर रहे मिन्हाज का कहना है कि इस बार कोरोना का प्रकोप काफी भयावह है. लोगों की लगातार मौत हो रही है. मौत के पीछे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी ही कारण बना रही है. लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखा और मदद की शुरुआत की. उन्होनें कहा कि वो इस मदद को बरकरार रखेगें.

मिन्हाज ये भी कहते हैं कि अभी पवित्र रमजान का महीना चल रहा है. इस दौरान इंसान के काम आने से ज्यादा बेहतर क्या हो सकता है. मिन्हाज ने बताया कि हर रोज 10-15 लोगों की मदद कर रहे हैं. मिन्हाज के यहां ऑक्सीजन लेने पहुंचने वाले लोग भी उसे खूब दुआ दे रहे हैं. उनके इस जज्बे को सलाम है. मिन्हाज मावनता की मिसाल पेश कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details