झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः खंभे से टकराते ही कार में लगी आग, एक दुकान भी जलकर राख - गिरिडीह में कार में लगी आग

गिरिडीह के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आगजनी की घटना सामने आई है. जिले के एक टेलरिंग दुकान में आग लग जाने से लाख रुपये का नुकसान हो गया. वहीं पोल से टकरा जाने के बाद एक कार में आग लग गई.

car and shop caught fire in giridih
कार और दुकान में लगी आग

By

Published : May 13, 2021, 1:28 PM IST

गिरिडीहः जिले में गुरुवार को आग लगने की दो घटना घटी है. एक घटना में टेलरिंग दुकान जलकर राख हो गई. जबकि दूसरी घटना में खंभे से कार टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें-डिवाइडर में टकराने से कार में लगी आग; 2 ने कूदकर बचाई जान, एक झुलसा

दुकान का सारा सामान खाक
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चहाल में संचालित अब्दुल टेलर्स नामक दुकान में आग लग जाने से तीन लाख रुपये की संपति जलकर नष्ट हो गई. दुकान संचालक अब्दुल अंसारी ने बताया कि रात दो बजे अचानक दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से दो लाख रुपये का कपड़ा, छः सिलाई मशीन, एक इंटरलॉक मशीन, तीन इलेक्ट्रिक आयरन, डेस्क, सिलाई में उपयोग होने वाला उपकरण सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपट दूसरे कमरे तक पहुंच गई थी. इस दौरान दुकान के पीछे के कमरे में सो रहे सदस्यों के हल्ला किए जाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

पोल से टकराई कार
देवरी थाना क्षेत्र में महेशियादिघी मोड़ के पास बिजली के खंभे से टकरा जाने से एक कार में आग लग गई. गिरिडीह की ओर से जमुई जा रही कार असंतुलित हो गई. संतुलन बिगड़ जाने के बाद कार सड़क से उतरकर पोल से टकरा गई. पोल से टकराते ही कार में आग लग गई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details