चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने लगाया जोर, अब कर रहे डोर -टू- डोर कैंपेन - Giridih News
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में 27 मई को चौथे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के पक्ष में कई दावे पेश किए गए.
गिरिडीह: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तहत गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में 27 मई को चौथा चरण का मतदान होना है. बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के पक्ष में हवा बनाने की पूरजोर कोशिश भी की गई. पंचायत क्षेत्र के चहुंओर जिंदाबाद, जीतेगा भाई जीतेगा, आपका मुहर कहां लगेगा आदि नारे गुंजते रहे.
चुनाव प्रचार का शोर थमते ही डोर टू डोर अभियान शुरू:चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने अपने समर्थन में कहीं बाइक रैली तो कहीं पैदल मार्च निकाला और अपने पक्ष में दावेदारी पेश करने की कोशिश की. चुनाव प्रचार का शोर दोपहर तीन बजे थम गया. इसके बाद उम्मीदवारों ने डोर टू डोर अभियान शुरू कर दिया. समर्थकों के साथ उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
चुनाव के तीन दिन पहले उम्मीदवार को जेल: इधर बगोदर पश्चिमी भाग के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल को चुनाव के ठीक तीन दिन पहले जेल भेज दिया गया. हजारीबाग जिले की गोरहर पुलिस ने उन्हें पुलिस के साथ मारपीट और उलझने का आरोप लगाते हुए जेल भेजा है. बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में मंगलवार को सड़क दुर्घटना के बाद गोरहर में हंगामा और मारपीट की घटना हुई थी. गोरहर थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को चोट लगी थी. एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई थी. पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला करने का आरोप लगाया है. साथ ही कंटेनर के ड्राइवर को जान मारने की नीयत से अपहरण कर ले जाने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया गया है. इसे लेकर गोरहर थाना में पदस्थापित एएसआई रवींद्र कुमार के लिखित आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी, एएसआई रवींद्र कुमार, पुलिस बल के दो जवान धर्मेन्द्र कुमार व अनंत कुमार यादव के साथ मारपीट और उलझने का आरोप ग्रामीणों पर लगाया गया है. मामले में जिप सदस्य पद के उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल, अटका पश्चिमी के निवर्तमान मुखिया जिबाधन मंडल, मनोहर लाल, दीपू मंडल, हुलास मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, तुलसी महतो, प्रदीप मंडल, छोटी मंडल, राहुल दास सहित 12 को नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. कंटेनर के चपेट में मामूली रूप से एक युवक के घायल होने के बाद यह हंगामा हुआ हुआ था.