झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल बॉर्डर से बैरंग वापस लौटी बसें, कोलकाता में फंसे लोगों को लाने के लिए किया था रवाना

गिरिडीह से कोलकाता के लिए गयी बसों को बंगाल के बॉर्डर पर रोक दिया गया. बस भेजने की कोशिश हुई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

Buses returned back from Bengal border in giridih
बसें लौटी

By

Published : May 3, 2020, 11:49 AM IST

गिरिडीह: कोलकाता में फंसे लोगों को लाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयास से और प्रशासन की अनुमति से भेजी गयी बसें बंगाल बॉर्डर पर रोक दी गयी. देर शाम तक सभी बसों और एसयूवी के चालक वाहनों के साथ बॉर्डर पर ही फंसे रहे लेकिन अनुमति नहीं दी गयी.

देखें पूरी खबर

इस मामले की जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने भी प्रयास किया इसके बाद भी बंगाल प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. बाद में सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने पूरे मामले से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया. जिसके बाद सरकार के स्तर से प्रयास किया जा रहा है. मामले पर कांग्रेस के नेता सह चेंबर के सदस्य सतीश केडिया ने कहा कि इस मामले से विधायक और सरकार को अवगत कराया गया है.

ये भी देखें-बस्ती में दीवारों- दरवाजों पर थूकता दिखा संदिग्ध, दहशत में लोग

इधर, चेंबर के जिला अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने देर शाम को ईटीवी भारत को बताया कि जितने भी वाहन को कोलकाता भेजा गया था उसे बंगाल की सीमा से वापस भेज दिया गया है. मामला झारखंड के सीएम के संज्ञान में है और सरकार खुद ही प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details