झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेवीएम ने फूंका विधानसभा अध्यक्ष का पुतला, सरकार को कहा- तानाशाह - झारखंड न्यूज

दलबदल मामले में झाविमो से भाजपा में शामिल हुए 6 विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने की याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया है. जिसे लेकर पार्टी में गुस्सा है.

जेवीएम ने फूंका विधानसभा अध्यक्ष का पुतला

By

Published : Feb 20, 2019, 11:09 PM IST

गिरिडीहः दलबदल मामले में झाविमो से भाजपा में शामिल हुए 6 विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने की याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया है. जिसे लेकर पार्टी में गुस्सा है.

जेवीएम ने फूंका विधानसभा अध्यक्ष का पुतला

इस फैसले का विरोध जताते हुए झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम जुलूस निकाला और जेपी चौक पहुंच कर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव का पुतला फूंका. स्पीकर दिनेश उरांव के साथ रघुवर सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. आज के दिन को राज्य के इतिहास का काला दिन बताया. इस फैसले के खिलाफ जेवीएम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में झाविमो के टिकट पर 8 विधायक जीते थे. फरवरी 2015 में झाविमो के छह विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में अलग से बैठने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और जेवीएम विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने इन विधायकों पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी. फरवरी से ही इन विधायकों के खिलाफ स्पीकर के न्यायाधिकरण में सुनवाई शुरू हुई और दिसम्बर में सुनवाई पूरी करने के बाद आज स्पीकर ने विधायकों के पक्ष में फैसला सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details