झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः होलिका दहन के विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति घायल - Holika Dahan in Gapai village

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपई गांव में होलिका दहन को लेकर हुए दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस विवाद के दौरान गोली चला दी गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

गिरिडीह
मारपीट में घायल व्यक्ति

By

Published : Mar 28, 2021, 10:31 PM IST

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपई गांव में होलिका दहन को लेकर हुए दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस विवाद के दौरान गोली चला दी गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है.

यह भी पढ़ेंःआगे जा रही कंटेनर को पीछे से दूसरे कंटेनर ने मारी टक्कर, चालक की मौत

गोली गांव के ही युवक सूरज वर्मा के पांव में लगी है. सूरज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं. घायल सूरज ने बताया कि होलिका दहन को लेकर बड़े भाई और तुलसी मंडल के बीच कोई बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसी दौरान तुलसी का दामाद पहुंचा और एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग की. एक फायरिंग में एक गोली मेरे पांव में लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details