झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: बेलाटांड स्कूल के निर्माणाधीन बिल्डिंग का होगा कायाकल्प, मंत्री के निर्देश पर विभाग रेस - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में डीसी ऑफिस के पीछे संचालित सरकारी स्कूल के निर्माणाधीन भवन का कायाकल्प होगा. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन ही शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया तो तीसरे दिन अधिकारी स्कूल भी पहुंचे.

building under construction of Belatand School of Giridih will be rejuvenated
building under construction of Belatand School of Giridih will be rejuvenated

By

Published : Jul 6, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 10:18 AM IST

गिरिडीहः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस बार ईटीवी भारत ने डीसी ऑफिस के ठीक पीछे अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड के निर्माणाधीन भवन और कमरों की कमी से बच्चों के बरामदे में बैठने की खबर को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर सूबे के शिक्षा मंत्री ने मामले के जांच के आदेश दिए. वहीं अगले दिन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और दो दिनों के अंदर निर्माणाधीन भवन की खिड़की दरवाजा लगाने का भरोसा दिया. साथ ही साथ फंड की व्यवस्था कर बिल्डिंग का अधूरा कार्य पूर्ण करने की भी बात कही.

ये भी पढ़ेंः11 वर्षों में भी नहीं बन सकी स्कूल की दो मंजिला इमारत, बरामदे में चल रही है बच्चों की क्लास

विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकार मदन मोहन सिन्हा ने बताया कि ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद मंत्री जगरनाथ महतो ने जांच का आदेश दिया था. उनके आदेश पर जांच की गई है. जिस वक्त बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था उस वक्त विद्यालय के सचिव कृष्णकांत गुहा थे. उन्हें भी बुलाया गया है और उन्होंने कहा है कि दो दिनों के अंदर विद्यालय के दरवाजे व खिड़की को लगा दिया जाएगा. इसके अलावा जल्द ही फंड की व्यवस्था कर बिल्डिंग का प्लास्टर व अन्य कार्य किए जायेंगे.

देखें पूरी खबर
बैंक में फंस गया है रकमः इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक कृष्णकांत ने कहा कि उन्होंने रकम को खर्च बिल्डिंग को बनाने में किया था. इस बिल्डिंग का दरवाजा व खिड़की बनकर तैयार है. यह भी कहा कि लगभग पौने दो लाख बैंक खाते में जमा हैं जो उस वक्त से नहीं मिल सका और काम अधूरा रह गया. कृष्णकांत का कहना है कि बैंक के अधिकारियों से कई दफा निवेदन किया गया. उस वक्त के डीएसइ द्वारा भी बैंक को पत्र लिखा गया लेकिन बैंक के कर्मी व अधिकारी बार बार यही कहते रहे हैं कि रकम विविध खाते में चली गई है.सुधरेगी स्कूल की व्यवस्था: मुखियाःइस दौरान महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव भी पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से बात भी की. विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को हर हाल में सुधारा जाएगा. यह भी कहा कि शिक्षा विभाग फंड की व्यवस्था करे और जल्द से जल्द इस भवन को पूर्ण करे.मंत्री भी गंभीरः इससे पहले रविवार ( 03 जुलाई ) को खबर प्रकाशित होते ही सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसे संज्ञान में लिया और सोमवार ( 04 जुलाई ) को ही जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी दिया.
Last Updated : Jul 6, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details