गिरिडीहः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस बार ईटीवी भारत ने डीसी ऑफिस के ठीक पीछे अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड के निर्माणाधीन भवन और कमरों की कमी से बच्चों के बरामदे में बैठने की खबर को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर सूबे के शिक्षा मंत्री ने मामले के जांच के आदेश दिए. वहीं अगले दिन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और दो दिनों के अंदर निर्माणाधीन भवन की खिड़की दरवाजा लगाने का भरोसा दिया. साथ ही साथ फंड की व्यवस्था कर बिल्डिंग का अधूरा कार्य पूर्ण करने की भी बात कही.
ETV BHARAT IMPACT: बेलाटांड स्कूल के निर्माणाधीन बिल्डिंग का होगा कायाकल्प, मंत्री के निर्देश पर विभाग रेस - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में डीसी ऑफिस के पीछे संचालित सरकारी स्कूल के निर्माणाधीन भवन का कायाकल्प होगा. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन ही शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया तो तीसरे दिन अधिकारी स्कूल भी पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः11 वर्षों में भी नहीं बन सकी स्कूल की दो मंजिला इमारत, बरामदे में चल रही है बच्चों की क्लास
विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकार मदन मोहन सिन्हा ने बताया कि ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद मंत्री जगरनाथ महतो ने जांच का आदेश दिया था. उनके आदेश पर जांच की गई है. जिस वक्त बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था उस वक्त विद्यालय के सचिव कृष्णकांत गुहा थे. उन्हें भी बुलाया गया है और उन्होंने कहा है कि दो दिनों के अंदर विद्यालय के दरवाजे व खिड़की को लगा दिया जाएगा. इसके अलावा जल्द ही फंड की व्यवस्था कर बिल्डिंग का प्लास्टर व अन्य कार्य किए जायेंगे.