गिरिडीह:मुफस्सिल थाना इलाके के मटरूखा महतोडीह में सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर और स्कूटी की भिड़ंत हो गई. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). मृतकों में जयदेव मंडल का पुत्र अजय मंडल (18 वर्ष) और दीपक मंडल की पुत्री साक्षी कुमारी (8 वर्ष) शामिल हैं.
Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम - Giridih news
गिरिडीह में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस बार एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). घटना मुफस्सिल थाना इलाके (Muffsil police station area) की है.
यह भी पढ़ें:रांची में सड़क हादसा के बाद हंगामा, पथराव के साथ आगजनी
ट्रैक्टर और स्कूटी में टक्कर: घटना बुधवार की सुबह की है. बताया जाता है कि दोनों ट्यूशन पढ़कर महतोडीह से वापस घर मटरूखा लौट रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर ने सामने से स्कूटी को धक्का मार दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया के अलावा अन्य लोग पहुंचे. घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को भी दी गई. बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दूसरी तरफ घटना की सूचना पर परिजनों का तांता लगने लगा. अस्पताल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.