गिरिडीह: जिले में नहाने के क्रम में नदी में डूब जाने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुनियाथर पंचायत के चिरूडीह गांव निवासी घनश्याम यादव के आठ वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे गांव के चार अन्य बच्चों के साथ स्नान करने के लिए गांव के बगल स्थित बढ़नेर नदी गया था.
गिरिडीह में नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, इलाके में मातम - गिरिडीह में बढ़नेर नदी में बच्चा डूबा
गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना इलाके में नदी डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की उम्र आठ साल बताई जा रही है. इस हादसे के बाद बच्चे के गांव में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ें: आदिवासी समाज में बेटियां नहीं होती बोझ, पुरुषों के बराबर मिलता है सम्मान
नहाने के क्रम में नदी में बहकर वह गहरे पानी में डूब गया. चिंटू के नदी में डूब जाने के बाद चचेरे भाई पवन के द्वारा घर में आकर चिंटू के नदी में डूब जाने की जानकारी परिजनों को दी गई. इधर, नदी में डूब जाने की जानकारी मिलने के बाद परिजनोंं ने नदी पहुंचकर डूबे हुए चिंटू को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना से आहत परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधी जागेश्वर प्रसाद यादव ने परिजनों से मिलकर बच्चे के परिजनों का ढांढ़स बंधाया.