गिरिडीह/बगोदर: जानवरों की हड्डी लदी गाड़ी को लेकर रविवार को बगोदर थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ. लोगों के द्वारा न सिर्फ गाड़ी में तोड़फोड़ की गई, बल्कि पुलिस पर भी पथराव किया गया. जिसके जवाब में पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.
दरअसल एक कंटेनर डुमरी से बगोदर की ओर जा रहा था. जिसमें हड्डी लोड थे. कंटेनर के अंदर से खून टपक रहा था. इसपर कुछ लोगों को संदेह हुआ और डुमरी की ओर से गाड़ी का पीछा करते हुए यहां पहुंचे. इसके बाद कंटेनर के ड्राइवर ने गाड़ी को खड़ा कर दिया. इसके बाद भीड़ बढ़ गई और लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की, साथ ही उसके ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट की.