गिरिडीह: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के घर पर धमाका हुआ है. शुक्रवार की देर शाम को इस धमाके से धनंजय सिंह के एक कमरे का शीशा टूट गया. इस घटना के बाद जिलाध्यक्ष ने इसे हमला करार दिया है. धनंजय सिंह का कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत उनके घर पर बम फेंका गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की है. शिकायत मिलने के बाद नगर थाना पुलिस उनके घर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
गिरिडीह में कांग्रेस नेता के घर बम से हमला! धनंजय सिंह ने कहा- साजिश के तहत वारदात को दिया गया अंजाम - Jharkhand news
गिरिडीह के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर धमाका हुआ है. धमाका पटाखा का है या बम का यह साफ नहीं है. जिलाध्यक्ष ने इसे हमला करार दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. Bomb attack on Congress leader house
Published : Nov 3, 2023, 10:27 PM IST
गिरिडीह कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस हमले के पीछे अज्ञात अपराधियों का हाथ हैं. इनका कहना है कि शुक्रवार की शाम को वे मीटिंग में थे. इस बीच उनके घर से फोन आया कि उनके आश्रम रोड स्थित आवास के दूसरे मंजिल पर बम फेंका गया है, जिससे उनके एक कमरे की खिड़की का क्षत्रिग्रस्त हो गयी है. इस सूचना पर वे घर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि उनके पिता तिलकधारी प्रसाद सिंह दो-दो बार सांसद रहे हैं. उनका पूरा परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है. यह हमला पूरी तरह से सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह की हरकत उन्हें परेशान करने के लिए ही की जा रही हैं.
इधर, इस मामले की सूचना के बाद नगर थाना प्रभारी भिखारी राम ने पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा. यहां पहुंची टीम ने पूरे मामले की जानकारी ली. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है. पूरी जानकारी आलाधिकारी ही दे सकते हैं.