झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में मिला अलगडीहा पंचायत के वार्ड सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस - Police found dead body in suspicious condition

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा पंचायत के वार्ड सदस्य कलीम खान का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव गांव के ही एक गैर उपयोगी कुएं में मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Breaking News

By

Published : Jan 10, 2021, 4:50 PM IST

गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा पंचायत के वार्ड सदस्य कलीम खान का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. बालक गांव निवासी वार्ड सदस्य का शव गांव के ही किनारे स्थित एक कुएं में मिला है. मामला हत्या या आत्महत्या की है. इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

जानकारी देते थाना प्रभारी

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 4 कर्मचारी झुलसे

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा. वहीं अलगडीहा पंचायत के मुखिया अख्तर अंसारी ने बताया कि 9 जनवरी की सुबह से वार्ड सदस्य गायब थे, खोजबीन के बाद देर रात एक कुएं में उनका शव मिला. उन्होंने बताया कि कुएं के पास उनका कपड़ा और चप्पल पड़ा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details