झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः लापता युवक का शव बरामद, 23 अप्रैल से था गायब - गिरिडीह के बगड़ो परसिया जंगल से मिला शव

गिरिडीह में घर से लापता युवक का शव मंगलवार को जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंच सरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

body-of-missing-youth-recovered-from-forest-in-giridih
सरिया थाना

By

Published : May 4, 2021, 7:38 PM IST

बगोदर,गिरिडीह: 23 अप्रैल से लापता युवक का शव मंगलवार को जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंच सरिया पुलिस ने बगड़ो परसिया जंगल से शव बरामद कर लिया है. युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में की गई है, युवक बगड़ो परसिया गांव का ही रहने वाला था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में कार और बाइक के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि घटना हत्या या आत्महत्या की है. युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने बताया कि गांव के कुछ युवक जंगल में घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान शव पर उनकी नजर पड़ी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह एवं थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात पहुंचे. उन्होंने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details