झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो दिनों से लापता बच्चे का शव कुएं में मिला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - झारखंड न्यूज

गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के गांव में दो दिनों से लापता बच्चे का शव एक कुएं से मिला (Missing Child In Giridih) है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

body of missing child in giridih in well found
दो दिनों से लापता बच्चे का शव कुएं में मिला

By

Published : Nov 7, 2022, 11:08 PM IST

गिरिडीह:जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के गांव में दो दिनों से लापता पांच वर्षीय बच्चे का शव सोमवार को एक कुएं से मिला (Missing Child In Giridih). लापता बच्चे का शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पर पुलिस भी छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें-'...टांग अड़ाओगे तो हम टांग तोड़कर रख देंगे', मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिरनी थाना क्षेत्र के पडरमंनिया निवासी रंजीत गोस्वामी का पांच वर्षीय पुत्र नरेश गोस्वामी शनिवार से लापता था. उस दिन सुबह 9 बजे खेलने के लिए वह घर से निकला था. लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चला. घर वाले बच्चे की तलाश में जुटे थे. लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था. परिजनों ने उसकी शिकायत थाने में दी थी. इसी बीच सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब गांव स्थित स्कूल के पीछे एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया.

मामले की जानकारी पर परिजन पहुंचे और बच्चे की पहचान की. इधर सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन लोग घटना के बारे में कुछ बता नहीं सके. इधर बच्चे का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details