गिरिडीह: नवड़ीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड स्थित एक कुएं से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. जिस बच्चे का शव बरामद किया गया है उसकी उम्र महज आठ माह है. ऐसे में यह मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. बच्चा सियाटांड निवासी सुलेखा कुमारी पति कुंदन कुमार का था.
कुएं में मिला 8 माह के मासूम का शव, रात से ही था लापता, हत्या की आशंका - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में बच्चे का शव कुआं से बरामद किया गया है. बच्चा मंगलवार की रात से लापता था. शव को पुलिस ने जब्त कर लिया है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नींद खुलते ही बच्ची ने देखी मां की लाश, पिता लापता, मौत के दूसरे दिन पुलिस ने कब्जे में लिया शव
मां के साथ सोया था बच्चा:मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को 8 माह का शिवांग घरवालों के साथ छत पर सोया हुआ था. रात में अचानक वह गायब हो गया. शिवांग के गायब होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह मिला नहीं. काफी देर बाद खोजबीन करने के उपरांत इसकी सूचना नवडीहा ओपी पुलिस को भी दी गई. रात में ओपी प्रभारी भी पहुंचे परन्तु कुछ भी पता नहीं चला.
दूसरे दिन कुआं में मिला शव: दूसरे दिन बुधवार को खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, जमुआ इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी सियाटांड पहुंचे और फिर से छानबीन शुरू की गई. आसपास के कुएं में भी देखा गया. इस बीच बुधवार की दोपहर को शिवांग एक कुआं में मृत मिला.
हत्या की जताई जा रही आशंका: शव को किसी तरह से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मासूम का शव मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. इधर पुलिस ने जल्द से जल्द पूरे मामले का उद्भेदन करने का भरोसा दिया है. पुलिस भी इसे हत्या मानकर अनुसन्धान में जुटी है.