झारखंड

jharkhand

By

Published : Dec 11, 2020, 6:45 PM IST

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बगोदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बनपुरा गांव के निकट से एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है.

body-of-a-youth-found-in-giridih-bagodar
गिरिडी में युवक का शव बरामद

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा स्थित बड़का पत्थर के पास महुआ पेड़ से झूलता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान कौलेश्वर सिंह उर्फ कारू के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. हालांकि, परिजनों ने घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है. जमीन विवाद में उसकी हत्या कर शव को फांसी में लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किए जाने की बात कही है. बताया जाता है कि कौलेश्वर सिंह उर्फ कारू शुक्रवार को सुबह शौच के लिए घर से निकला था. कुछ घंटे बाद पेड़ में झूलता हुआ उसका शव देखा गया. घटना को लेकर कौलेश्वर सिंह के पिता गणेश सिंह के द्वारा बगोदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें गांव के हीं कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:बदलते परिवेश में बदल रही पोस्ट ऑफिस की सूरत, बढ़ रही ग्राहकों की सुविधा

उन्होंने आवेदन में कहा है कि गांव के ही डेगो महतो और जगदीश महतो के परिजनों से तीन साल से जमीन विवाद चल रहा है. पांच दिसंबर को भी किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था. विवाद के कारण ही आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुबह घटनास्थल के आसपास से बचाव-बचाव की आवाज आ रही थी, जिसे कुछ महिलाएं सुनी भी थी‌. इधर, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details