गिरिडीह: जिले में इन दिनों लगातार चोरी, लूट और हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के खुदीसार पंचायत के खरखो मोड़ का है. जहां बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से सोमवार की शाम लुटेरों ने केंद्र संचालक को घायल कर चाकू की नोक पर 1 लाख 74 हजार रुपया लूट लिये.
ये भी पढ़ें-नियम विरुद्ध पोस्टिंग से IFS एसोसिएशन में सरकार के खिलाफ उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी, पढ़ें रिपोर्ट
क्या है पीड़ित का कहना
डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान घटना की जानकारी देते हुए संचालक विनोद प्रसाद बर्णवाल ने बताया कि वह बैंक से 2 लाख रुपया निकासी कर लगभग 4 बजे शाम केंद्र पहुंचा. निकाली गई राशि में से 25 हजार 5 सौ ग्राहकों को दिया जा चुका था. इसी दौरान चार बाइक से लगभग छह लोग केंद्र पहुंचे. उन लोगों ने उससे यह कह कर रंगदारी मांगी कि वो केंद्र और छड़ सीमेंट की दुकान चलाता है, दो लाख रुपया दे, जब उसने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने संचालक के साथ मारपीट करते हुए केंद्र के काउंटर में रखा 1 लाख 74 हजार 5 सौ रुपया लूट लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक उन्हें इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है.