गिरिडीह: जिला में गोदाम से ही सरकारी अनाज की कालाबाजारी (Black marketing of government food grains) के खेल का खुलासा हुआ है. यह खुलासा ग्रामीणों के सहयोग से हुआ है. पूरे मामले में एफसीआई गोदाम संचालक, लिफ्टर के साथ साथ धनबाद के हरिहरपुर थाना पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है. यह पूरा मामला जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और सवाल आपूर्ति विभाग पर भी उठ रही है.
इसे भी पढ़ें:पाकुड़ में गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी, रंगे हाथ पकड़ाया माफिया, दो गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला:दरअसल, 24 अगस्त को जिले का डुमरी प्रखंड के निमियाघाट के ग्रामीण विनोद महतो व अन्य को यह सूचना मिली की सरिया स्थित एफसीआई गोदाम से 400 बोरा गेहूं एक ट्रक पर लोड हुआ है, जिसकी कालाबाजारी करने की योजना है. योजना यह है कि अनाज को धनबाद जिले के राजगंज या गोविंदपुर के इलाके में अवस्थित एक फ्लावर मिल में खपाना है. इस सूचना के बाद विनोद के साथ कई ग्रामीण एक्टिव हो गए. वाहन को खोजा जाने लगा. इस बीच 25 अगस्त की अहले सुबह ग्रामीणों ने ट्रक को गिरिडीह जिला के सीमा के बाहर धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना इलाके में नेशनल हाइवे पर पकड़ लिया. वाहन पकड़ने के बाद पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने हरिहरपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर साथ ले गई. इस मामले पर विनोद महतो ने बताया कि 25 अगस्त को सरकारी अनाज लदे जिस ट्रक (JH 02 P-5844) को पकड़ा था, उसे पुलिस ने रात होते होते छोड़ दिया.
ट्रक ड्राइवर के पास थे दो गेट पास: विनोद ने बताया कि निमियाघाट के ग्रामीणों को अनाज कालाबाजारी की सूचना लगातार मिल रही थी. इसी सूचना पर ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा. ट्रक को जिस वक्त पकड़ा गया, उस समय उसपर 400 बोरा सरकारी गेहूं लदा था. इस दौरान ट्रक चालक ने गेट पास दिखाया. एक गेट पास 25 अगस्त की शाम 5:50 का था, तो दूसरा गेट पास 21 अगस्त की शाम 5:50 का था. चालान के अनुसार अनाज को डुमरी के एसएफसी गोदाम जाना था लेकिन ट्रक डुमरी-निमियाघाट से आगे बढ़कर धनबाद की सीमा में पहुंच गया.
ड्राइवर ने कहा फ्लावर मिल जा रहा था अनाज: ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा और उससे पूछताछ की. उन्होंने इस पूछताछ का वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में ट्रक का चालक बताने वाले व्यक्ति का कहना है कि ट्रक आशीष मंडल नाम के व्यक्ति का है. सरिया के छतरबार स्थित एफसीआई गोदाम से गेहूं लोड किया गया था, जिसे धनबाद जिले के फ्लावर मिल ले जाना था. वीडियो में ड्राइवर ने कहा कि इससे पहले 21 अगस्त को भी एक ट्रक अनाज धनबाद जिले के एक फ्लावर मिल में उतारा गया था.