गिरिडीहः प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ते आपराधिक ग्राफ के खिलाफ बीजेपी प्रखंड कमेटी की ओर से बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य की झामुमो महागठबंधन की हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
बेंगाबाद प्रमुख सह भाजपा के जिला मंत्री राम प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चारों तरफ अराजकता का माहौल बन गया है. सूबे में दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. महिला और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. बेखौफ अपराधी सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना के साथ जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं. सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः रघुकुल समर्थक रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या
सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार लूट खसोट की सरकार है. सरकार राज्य में कानून राज स्थापित करने में पूरी तरह फेल है. वहीं मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. अगर राज्य की वर्तमान सरकार अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाती है तो राज्य भर में चक्का जाम किया जाएगा.
डुमरी में भी धरना
झारखंड प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष गुरूवार को भाजपा की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व पार्टी नेता प्रदीप साहू ने किया. धरना के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
बोकारो में महिलाओं ने दिया धरना
झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की नगर महिला मोर्चा ने चास प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. धरनार्थियों ने कहा कि जबसे झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आई है तबसे राज्य के महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. राज्य की महिलाएं असुरक्षित महसूस करने लगी है. वहीं महिला नेताओं ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार विकास नहीं राज्य का विनाश कर रही है. नेताओं ने कहा कि राज्य में हत्या, दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होने से झारखंडवासी दहशत में है. नेताओं ने हेमंत सरकार से नैतिकता के आधर पर इस्तीफा देने की मांग की है.
जमशेदपुर में धरना
वहीं जमशेदपुर महानगर में भी बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्य में बढ़ते अपराध और महिला उत्पीड़न की घटना के विरोध में करनडीह स्थित प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. प्रदेश में बढ़ते अपराध, आदिवासी-दलित महिलाओं, बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और गैंगरेप समेत बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में महिला कार्यकर्ताओं ने महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ज्योति अधिकारी के नेतृत्व में धरना दिया.