बगोदर, गिरिडीहः बीजेपी से बागी हुए नेता बासुदेव प्रसाद वर्मा को बगोदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने टिकट दिया है. चुनाव लड़ रहे बासुदेव प्रसाद वर्मा पर महागठबंधन ने भरोसा जताया है.
बासुदेव प्रसाद वर्मा ने कहा कि महागठबंधन की फौज हमारे समर्थन में है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के बल पर वे सभी चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याएं शामिल हैं.