झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JP Nadda Jharkhand Visit: जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर भाजपा तैयार, 65 मंडल के कार्यकर्त्ता होंगे शामिल

भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम गिरिडीह में है और इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

JP Nadda jharkhand visit
JP Nadda jharkhand visit

By

Published : Jun 19, 2023, 2:17 PM IST

बिरंची नारायण, विधायक, बोकारो

गिरिडीह: 22 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गिरिडीह आगमन हो रहा है. गिरिडीह के झंडा मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोगों को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्त्ताओं और आम लोगों का जुटान हो, इसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बोकारो के विधायक बिरंची नारायण को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. पिछले एक सप्ताह से बिरंची नारायण गिरिडीह में ही डेरा डाले हुए हैं.

यह भी पढ़ें:22 जून को गिरिडीह पहुंचेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनसभा को करेंगे सम्बोधित

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में बिरंची नारायण कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उन्होंने प्रेस वार्ता भी की है. इस प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, अशोक उपाध्याय, सुभाष सिन्हा, सुरेश साव, कामेश्वर पासवान मौजूद थे. इस दौरान बिरंची नारायण ने बताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा. इस कार्यक्रम में 65 मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर, डुमरी और कोडरमा विधानसभा से पूर्ण रूप से लोग शामिल होंगे. जबकि टुंडी, बाघमारा, बेरमो और गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोग आंशिक रूप से शामिल होंगे.

ये भी रहेंगे मौजूद:उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, प्रदीप वर्मा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, रविन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी आदि शामिल हैं.

9 साल की उपलब्धियों का होगा जिक्र:बोकारो विधायक ने बताया कि 22 जून को दोपहर 2 बजे सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे. इस सभा में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर प्रकाश डाला जाएगा. यह बताया जाएगा कि किस प्रकार मोदी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए विकास के काम किए, कैसे भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन गई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी कहा है, उसे पूरा किया है, चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या राम मंदिर बनाना.

'खुद ही गिर जायेगी हेमंत सरकार':बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार खुद ही गिर जायेगी. राज्य सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. दो-दो आइएएस अधिकारी जेल में बंद हैं और सरकार इन अधिकारियों को बचाने में जुटी है. राज्य में बालू, पत्थर, कोयला की लूट मची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details