गिरिडीहःभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में मानवता के पक्ष में नागरिकता संशोधन बिल से बड़ा फैसला नहीं हो सकता था. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है. यहां पर भाजपा 65 पार जाएगी.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में आया CAB का ऐतिहासिक फैसलाः प्रेम शुक्ला
गिरिडीह में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक है और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में मानवता के पक्ष में इससे बड़ा फैसला नहीं हो सकता था. उन्होंने कहा कि झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनना तय है.
व्यक्तिगत आक्रोश में सरयू राय
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि सरयू राय व्यक्तिगत आक्रोश में मुख्यमंत्री रघुवर दास पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. जब वे भाजपा में थे तो उस वक्त उन्हें केंद्रीय नेतृत्व को पूरी जानकारी देनी चाहिए थी. लेकिन पार्टी से निकलने के बाद वे इन बातों को बोल रहे हैं. भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा सरकार की पॉलिसी जीरो टॉलरेंस की है. प्रेम शुक्ला ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड में पांच वर्ष तक स्थिर और स्थायी सरकार रही. इससे पहले यहां पर अस्थायी सरकार बनती थी. उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के कार्यकाल में 32 लाख युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, 57 लाख परिवार को पांच लाख का बीमा हुआ, 5.68 लाख लोगों को सरकार के सहयोग से मकान मिला, 40 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त हुआ.
प्रेम शुक्ला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय रहने से अधिकाधिक विकास हुआ. भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को जनता का पूरजोर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी. उन्होंने धारा 370, राम मंदिर, एनआरसी आदि मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए गए. राम मंदिर पर फैसला आने के बाद देश में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहा. लोकसभा में सिटिजन एमेंडमेंट बिल पास हो चुका है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है. भाजपा सरकार गरीबों का विकास कर रही है.