झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश व हिन्दू विरोधी है कांग्रेस, ब्राह्मण नहीं है गांधी परिवार : साक्षी महाराज - भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर कांग्रेस के साथ साथ पूरे विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. साक्षी महाराज ने देश का बंटवारा राजनीतिक फायदे के लिए करवाया था.

साक्षी महाराज
साक्षी महाराज

By

Published : Oct 13, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 5:28 PM IST

गिरिडीहः उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर कांग्रेस के साथ साथ पूरे विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. साक्षी ने कांग्रेस को देश, साधु के साथ साथ हिन्दू विरोधी बताया है. उक्त बातें सांसद ने गिरिडीह के शांति भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा भी कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए करवाया था.

देखें पूरी खबर.

उस वक्त भी कांग्रेस हिन्दू विरोधी था और आज भी है. उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठन को खत्म करने का भी प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ब्राहमण नहीं है. वे तो सिर्फ देश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं.

साधु-संतों की हत्या पर चुप क्यों हैं राहुल

सांसद साक्षी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हाथरस मामले में राहुल प्रियंका तो पहुंचती हैं, लेकिन पालघर में पुलिस की मौजूदगी के बीच साधुओं की हत्या पर दोनों खामोश रहते हैं. इसी तरह करौली में पुजारी की हत्या पर भी इनके द्वारा मौन साध लिया जाता है.

ओवैसी नहीं हैं मुस्लिम के नेता

साक्षी महाराज ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओवैसी मुस्लिम के नेता नहीं है. आज 50 लाख मुस्लिम भी ओवैसी के समर्थक नहीं है. उन्होंने कहा कि काशी-मथुरा का मामला सौहार्दपूर्ण माहौल में निपट जायेगा.

नीतीश ही हैं बिहार के भाग्य विधाता

बिहार चुनाव पर साक्षी महाराज ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के भाग्य विधाता हैं. पिछली दफा सम्पूर्ण विपक्ष नीतीश को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताते थे आज वही विपक्ष नीतीश के खिलाफ मैदान में हैं. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी की.

Last Updated : Oct 13, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details