गिरिडीहःभाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी लगातार राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बार अपने विधानसभा क्षेत्र के लोकाय नयनपुर में किसानों के समर्थन में आयोजित धरना कार्यक्रम में बाबूलाल ने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ेंः-बीजेपी के खेतों में धरना पर कांग्रेस और जेएमएम का तंज, कहा- लंबी छुट्टी के बाद कम से कम अपने घरों से बाहर तो निकले
PM मोदी ने की गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक तरफ जनता की परेशानी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं. साथ ही गरीबों के लिए अलग से अनाज की व्यवस्था की गई है. नवंबर तक गरीबों को केंद्र की सरकार की तरफ से पांच-पांच किलो अनाज की व्यवस्था की गई है. पीएम लगातार आम लोगों के लिए चिंतित हैं.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत को जनता की नहीं है चिंता
सीएम हेमंत को जनता की चिंता नहीं है. इससे पहले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदौरी मंडल अध्यक्ष रविंद्र पंडित ने की. मौके पर मो. सत्तार, बद्री साव, किशुन यादव, लाटो रविदास, गोपी रविदास, अर्जुन साव समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं सदर प्रखंड के पिंडाटांड पंचायत में भाजपा नेता सुनील पासवान, संजीत सिंह पप्पू, सुरेश मंडल और महेश राम की मौजूदगी में धरना कार्यक्रम आयोजित हुआ.
ये भी पढ़ेंः-बीजेपी नेताओं ने खेतों में चलाया हल, हेमंत सरकार को बताया किसान विरोधी
जिप उपाध्यक्ष ने जाना किसानों का हाल
दूसरी तरफ भाजपा नेता सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान जमुआ प्रखंड में किसानों के पास पहुंचे और किसानों की स्थिति से अवगत हुए. किसानों से यह जानकारी ली गई कि उन्हें मुफ्त में अनाज और बीज मिल रहा है या नहीं.
कांग्रेस-जेएमएम का तंज
इधर, कांग्रेस नेता सतीश केडिया व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने इसे नौटंकी करार दिया. दोनों ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है जबकि भाजपा लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. वहीं, JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा आज एक राजनीतिक नौटंकी देखने को मिली है.